IPL 2020 : Jason Holder replaces injured Mitchell Marsh in SRH for IPL Season 13| Oneindia Sports

2020-09-23 9

Sunrisers Hyderabad on Wednesday suffered a huge blow as their Australian all-rounder Mitchell Marsh was ruled out of IPL 2020 with an ankle injury, the franchise announced. Marsh hurt his ankle while bowling in SRH’s IPL 2020 opener against Royal Challengers Bangalore. West Indies Test captain Jason Holder was named as Marsh’s replacement and he is expected to join the SRH squad soon in UAE.
सनराइजर्स हैदराबाद को टूर्नामेंट से पहले ही बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श बाहर हो गए हैं. पूरे आईपीएल से मिचेल मार्श बाहर निकल गए हैं. गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में उनके टखने में चोट लग गई थी. मिचेल मार्श के बाहर होने के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद ने अब वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें जेसन होल्डर की 3 साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है. मिचेल मार्श के टखने में चोट लगी थी. और इसके बाद वो किसी तरीके से बल्लेबाजी भी की थी. पर दर्द में मिचेल मार्श काफी ज्यादा ही थे.
#JasonHolder #IPL2020 #MitchellMarsh